धराली में तबाही के बीच जिंदगी की जंग, NDTV ने ग्राउंड जीरो से दिखाई त्रासदी की अनसुनी कहानियां

उत्तरकाशी का धराली गांव चीख-चीखकर त्रासदी की कहानी कह रहा है. सैकड़ों लोगों को निकाला जा चुका है. सैकड़ों अब भी फंसे हैं. तबाही के आलम और लोगों के दर्द की कहानियों को सामने लाने के लिए एनडीटीवी की टीम जान जोखिम में डालकर धराली पहुंच गई है.

Hindi