‘मुझे बचाओ’...गुजरात में NEET क्वालिफायर युवती ने की आत्महत्या या हुई ऑनर किलिंग?
8 अगस्त की रात चंद्रिका ने इंस्टाग्राम पर हरेश को मैसेज भेजा “मुझे बचाओ” हरेश के मुताबिक, उसने तुरंत संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उससे कोई जवाब नहीं मिला. अगले दिन सुबह चंद्रिका की मौत की खबर आई.
Hindi