PM Modi का बड़ा एलान, कहा- भारत अपना Space Station बनाने की दिशा में काम कर रहा | Independence Day

PM Modi Independence Day Speech: पीएम मोदी ने कहा कि हम स्पेस में भी अपने दम पर आत्मनिर्भर बने. भारत अब गगनयान की तैयारी कर रहा है. हम अपने दम पर अपना स्पेस स्टेशन बनाने पर काम कर रहे हैं. स्पेस सेक्टर पर 300 स्टार्टअप काम कर रहे हैं. ये है मेरे देश के नौजवानों की ताकत. ये है हमारे देश के नौजवानों के प्रति हमारा विश्वास. 140 करोड़ भारतवासी 2047 तक विकसित भारत की संकल्प की पूर्ति के लिए जुटे हैं. इसे पूरा करने के लिए हम हर सेक्टर में आधुनिक इको सिस्टम बनाने पर काम कर रहे हैं. #IndependenceDay #PMModiLIVE #SpaceStation #ShubhanshuShukla #HarGharTiranga #IndependenceDay2025 #IDayCelebration #RedFortLIVE #OperationSindoor

Videos