'अगर कुछ गलत नहीं है, तो बिहार में डिलीटेड 65 लाख वोटर्स की सॉफ्ट कॉपी सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही ECI?'

Former MP CM Digvijay Singh: इंदौर में एक कार्यक्रम में सीनियर कांग्रेस लीडर दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग से कहा कि, हमारी सीधी मांग है कि हमें देश की मतदाता सूची की सॉफ्ट कॉपी दी जाए ताकि हम यह सत्यापित कर सकें कि किसी व्यक्ति का नाम कई बार या अलग-अलग पहचान के साथ दर्ज तो नहीं है.

Hindi