मिर्जापुर की अपराध की दुनिया में पंचायत के सीधे-सादे सचिवजी की एंट्री, 'लापता लेडीज' के दरोगा भी आएंगे नजर

मिर्जापुर फिल्म की अनाउंसमेंट सबसे पहले 2024 में पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु के साथ एक टीजर क्लिप के साथ की गई थी. तब से फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि मेकर्स मिर्जापुर की रॉ वायलेंस, राजनीतिक चालबाजियों और पेचीदा फैमिली ड्रामा को बड़े पर्दे पर कैसे पेश करेंगे.

Hindi