कोई बेहोश, किसी ने तोड़े शीशे... मुंबई में हवा में अटके 700 लोग कैसे बचाए गए, देखिए

बिजली और एसी सिस्टम बंद होने से 15 यात्रियों ने दम घुटने की शिकायत की. अधिकारियों ने बताया कि 14 लोगों का मौके पर ही उपचार किया गया, जबकि एक लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है.

Hindi