पिस्टल तानी, सुपरवाइजर को पीटा... लखनऊ में फॉर्च्यूनर सर्विसिंग कराने आए दबंगों ने जमकर मचाया उत्पात

आरोपी शहाबुद्दीन और उसका भाई इरफान दोनों सुल्तानपुर के रहने वाले हैं. कुछ दिन पहले भी एक गाड़ी की सर्विस यहां कराई थी. विवाद के दौरान शहाबुद्दीन खुद को सुल्तानपुर का माफिया बता रहा था.

Hindi