शादी का ऑफर ठुकराया तो कार में बैठी प्रेमिका को नदी में धकेला, शादीशुदा प्रेमी का जानलेवा कदम
पुलिस के मुताबिक, श्वेता और रवि की जान-पहचान कई सालों से थी. दोनों हासन में काम के दौरान मिले थे. रवि पहले से शादीशुदा था, लेकिन उसने श्वेता पर लगातार दबाव डाला कि वह उसके साथ शादी कर ले.
Hindi