मैं फुटपाथ पर आ जाऊंगा... जब फिल्म की शूटिंग पूरी करवाने के लिए कादर खान के पैरों पर गिर गया था प्रोड्यूसर
कादर खान आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फिल्मों में निभाए उनके हर किरदार ने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी हुई है. कादर खान ने फिल्मों में ज्यादातर जिंदगी की सीख देने वाले पिता और कॉमेडी रोल किए थे और इन्हीं रोल की बदौलत उन्हें बॉलीवुड में भुलाया नहीं जा सकता.
Hindi