GST रेट में बदलाव से छात्रों को भी मिली बड़ी राहत, इतना कम होगा पेंसिल से लेकर नोटबुक का खर्च
GST स्लैव में बदलाव के बाद स्टूडेंट्स के पॉकेट मनी पर भी असर पड़ा है. स्टेशनरी प्रोडक्ट यानी पेन-पेंसिल और नोटबुक पर लगने वाले जीएसटी को कम कर दिया गया है. जानिए स्टेशनी प्रोडक्ट पर कितना असर पड़ा है.
Hindi