AI टूल से बनाया भारत की सड़कों पर दौड़ता ऑटो रिक्शा गेम का मॉडल, Video देख करेगा खेलने का मन
हरिन ने इसे 'ग्रैंड थेफ्ट ऑटो रिक्शा' (Grand Theft Autorickshaw) नाम दिया है. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे ऑटो रिक्शा वाहनों से भरी सड़क पर हवा से बात कर रहा है और जैसे ही एक गड्डा आता है तो वह हवा में उड़ जाता है और फिर सड़क पर दौड़ने लगता है.
Hindi