नेपाल के बाद फ्रांस में भी सड़कों पर उतरे लोग, जगह-जगह प्रदर्शन, 200 गिरफ्तारी...अब आगे क्या होगा

‘ब्लॉक एवरीथिंग’ आंदोलन फिलहाल भले ही शुरुआती दौर में हो लेकिन ये पुराने ‘येलो वेस्ट’ आंदोलन से मिलती-जुलती जैसा ही लग रहा है. जिसने ईंधन कर वृद्धि के खिलाफ शुरू होकर आर्थिक असमानता के मुद्दों को उठाया था. उसी की तर्ज पर चलते हुए अब एक बार फिर फ्रांस की सड़कों पर असंतोष की लहर है, जो सत्ता के गलियारों तक पहुंच रही है.

Hindi