मासूम स्ट्रेचर पर तड़पता रहा, दादी ड्रिप पकड़े खड़ी रहीं... MP के अस्पताल की बदइंतजामी ने छीन ली जिंदगी
एमपी के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक की लाचार और असंवेदनशील व्यवस्था से लड़ते हुए 13 साल के मनीष साहू ने दम तोड़ दिया. उसकी बुजुर्ग दादी हाथ से ड्रिप की बोतल थामे इलाज पाने के लिए घंटों भटकती रहीं.
Hindi