Karwa Chauth Moon: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, जयपुर...आपके शहर में इतने बजे निकलेगा करवा चौथ का चांद, इस समय तक सज-धजकर हो जाएं तैयार

Karwa Chauth 2025: आज हर जगह महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर तैयार हैं. लाल, गुलाबी और सुनहरे रंग के कपड़ों में सजी महिलाएं हाथों में मेहंदी, पैरों में अलता और माथे पर सिन्दूर के साथ अपने जीवनसाथी के नाम का व्रत रख रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आपके शहर में आज चांद कितने बजे निकलेगा और इस समय आप किस तरह तैयारी करें ताकि सबकुछ परफेक्ट लगे.

Hindi