'कांतारा चैप्टर 1' ने ऋषभ शेट्टी को बनाया अरबपति, आठ दिन में की बजट की चार गुना कमाई
'कांतारा: चैप्टर 1' ने गुरुवार को 20.50 करोड़ रुपये नेट (टैक्स हटाकर) कमाए, जो सातवें दिन की कमाई से 5 करोड़ रुपये कम है. गुरुवार के आंकड़ों के साथ, फिल्म की आठ दिनों की कुल कमाई अब भारत में 334.94 करोड़ रुपये नेट हो गई है.
Hindi