जब चांद बना मोहब्बत का गवाह, छलनी से छलका प्यार, देखें बॉलीवुड के वो करवाचौथ सीन जो छू लेते हैं दिल
करवाचौथ…वो रात जब चांद आसमान में नहीं, बल्कि हर प्यार करने वाले के दिल में निकलता है. बात करते हैं उन बॉलीवुड फिल्मों के सीन की जिसने करवा चौथ को और भी ज्यादा स्पेशल बना दिया.
Hindi