2024 में ही CAG ने दी थी चेतावनी! लेकिन सिरप बनाने में जारी रही लापरवाही, बच्चों ने चुकाई कीमत

किसी भी दवा के मार्केट में आने से पहले उसकी जांच एक बेहद जरूरी प्रक्रिया होती है. इस जांच में अगर लगातार लापरवाही बरती जाए तो मध्य प्रदेश जैसी घटना होती है. जहां कफ सिरप पीने से 23 बच्चों की मौत हो गई. अब इस मामले में चूक की एक और बड़ी कहानी सामने आई है.

Hindi