Bihar Politics: रेशम नगरी भागलपुर में इस बार कौन मरेगा बाजी Bhagalpur | Bihar Election 2025

भागलपुर, जिसका प्राचीन नाम चंपावती (Champawati) था, कभी अंग प्रदेश (Ang Pradesh) की राजधानी हुआ करता था. यह शहर रेशम की नगरी (Silk City) के नाम से जाना जाता है और विशेष रूप से अपने तसर सिल्क (Tussar Silk) के लिए मशहूर है. बिहार (Bihar) का एक महत्वपूर्ण शिक्षा केंद्र (Education Hub) होने के साथ-साथ, प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय (Vikramshila University) भी यहीं स्थित था. राजनीतिक रूप से, भागलपुर लोकसभा (Bhagalpur Lok Sabha) क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटें (Assembly Seats) हैं, जिनमें से 4 एनडीए (NDA) और 2 महागठबंधन (Mahagathbandhan) के पास हैं. भागलपुर सीट (Bhagalpur Seat) पर कांग्रेस (Congress) ने लगातार दो बार जीत हासिल की है, और इस बार भी यहां कांग्रेस बनाम बीजेपी (BJP) की सीधी टक्कर (Direct Contest) देखने को मिलेगी.

Videos