'AI से क्रिएटिविटी की चोरी नहीं, नया नियम बनना चाहिए', श्रुति हासन संग खास बातचीत में बोले एआर रहमान

एनडीटीवी गुड टाइम्स पर बॉलीवुड अभिनेत्री और सिंगर श्रुति हासन ने मशहूर म्यूजिक कंपोजर ए.आर. रहमान का एक खास इंटरव्यू लिया. बातचीत के दौरान दोनों ने संगीत, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रहमान के जीवन के भावनात्मक पलों पर खुलकर चर्चा की.

Hindi