Shanidev Ki Aarti: शनिदेव की आरती, जिसे गाते ही दूर होगा ढैय्या का डर और साढ़ेसाती के कष्ट

Shanidev Ki Aarti Lyrics: जिस ​शनि का नाम लेते लोगों के मन में सनसनी सी होने लगती है, उसकी यदि किसी व्यक्ति पर कृपा बरस जाए तो वह रंक से राजा हो जाता है. नवग्रहों में शनिदेव को बहुत ज्यादा प्रभावी माना गया है. शनिदेव की जिस आरती से ढैय्या और साढ़ेसाती के कष्ट दूर होते हैं, उसे गाने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

Hindi