US टैरिफ असल में वरदान, भारत को आत्मनिर्भरता का रास्ता दिखाया... कोटक एएमसी के MD नीलेश शाह

कोटक महिंद्रा एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने कहा कि इन टैरिफ ने एक तत्काल जरूरत पैदा कर दी है. अब सरकार घरेलू नीतियों पर तेजी से काम कर रही है, जिनका मकसद देश के भीतर खपत बढ़ाना, रोजगार पैदा करना और निवेश को बढ़ावा देना है.

Hindi