जिस कंपनी में था सिक्योरिटी गार्ड, वहीं बन गया सॉफ्टवेयर इंजीनियर, ज़ोहो कर्मचारी की प्रेरणादायक कहानी वायरल
सोशल मीडिया यूज़र्स ने अब्दुल को उनके सफ़र और उपलब्धियों के लिए बधाई दी. एक यूज़र ने कमेंट किया, "भाई, आप वाकई अच्छे हाथों में हैं, ज़ोहो आपको ज़िंदगी देता है. आपका जुनून और समर्पण आपको यह सुरक्षित मुकाम दिलाता है."
Hindi