फटे होंठ और डबल चिन की समस्या हो जाएगी दूर, बस कर लें ये एक्सरसाइज

Dry Lips Home Remedy: आप अपने होंठों को हल्के से अंदर ले जाएं और मुंह को फुलाएं, जैसे कोई चीज मुंह में भरी हो. इस प्रक्रिया से न केवल होंठों की एक्सरसाइज होती है, बल्कि गाल और ठुड्डी की मांसपेशियों को भी सक्रियता मिलती है. रोजाना इसे 5-10 बार करें. इससे डबल चिन में फर्क नजर आने लगता है.

Hindi