UPI यूजर्स को मिली AI की मदद, पेमेंट अटकने पर अब ना हों परेशान, NPCI ने लॉन्च किया 'UPI Help'
UPI Help App: यूजर्स अपने UPI लेनदेन का स्टेट्स की जांच कर सकेंगे, साथ ही किसी पेमेंट से जुड़ी शिकायत को दर्ज कर सकते हैं और उसे ट्रैक कर सकते हैं. आपका समाधान जल्दी हो, इसके लिए यह एप्लीकेशन बैंक के साथ भी जानकारी साझा करेगा.
Hindi