त्योहारी सीजन में सिर्फ सोना नहीं,'स्मार्ट गोल्ड' खरीदें, जानें कहां मिलेगा ज्यादा फायदा, कहां बचेगा टैक्स

त्योहारी सीजन में गहने खरीदना पारंपरिक रूप से जरूरी है, पर निवेश के नजरिए से यह सबसे कम फायदेमंद है. क्योंकि मेकिंग चार्ज और 3% GST की वजह से आप शुरू में ही 5-20% ज्यादा खर्च करते हैं.

Hindi