EPFO Pension Rules: रिटायरमेंट पर कितनी मिलेगी पेंशन? ज्यादातर लोगों को नहीं मालूम, जानिए EPF का ये कैलकुलेशन

EPFO Pension Rules: कई लोग सोचते हैं कि EPF में जमा पूरा पैसा ही पेंशन में बदल जाएगा, जबकि हकीकत कुछ और है. पेंशन सिर्फ EPS के हिस्से से मिलती है और वो भी सीमित राशि पर. अगर आप इस सिस्टम को समझ लेंगे, तो आप रिटायरमेंट प्लानिंग में बेहतर फैसले ले सकते हैं और जान पाएंगे कि आपको पेंशन के साथ-साथ कितनी सेविंग्स की जरूरत है.

Hindi