फोन-लैपटॉप से खास लेटर तक... 738 दिनों के बाद हमास के कैद से रिहा बंधकों को इजरायल सरकार क्या दे रही?
Israel Hostage Release: दो साल के युद्ध के बाद इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौता हो चुका और और इसी समझौते के तहत आज गाजा से अंतिम 20 जीवित बंधकों को अलग-अलग बैच में हमास रिहा कर रहा है. पहले बैच में 7 बंधक रिहा हो चुके हैं.
Hindi