NDTV वर्ल्ड समिट 2025 में शामिल होंगे रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया, सरकार दे चुकी है उद्योग श्री पुरस्कार
NDTV World Summit 2025: उद्योग जगत के साथ-साथ राजनीति, विज्ञान और कला-संस्कृति जगत से भी ग्लोबल लीडर्स 17 और 18 अक्टूबर को भारत मंडपम में होने वाले दो दिवसीय समिट में जुट रहे हैं. गौतम सिंघानिया भी इन्हीं में से एक हैं.
Hindi