150 बॉडीगार्ड, लंदन के बिस्कुट और आलीशान घर....सब झूठ? तान्या मित्तल की जीशान कादरी ने खोली पोल
जीशान कादरी ने घर से बाहर होते ही खुलकर बात की और तान्या मित्तल की बातों पर उठ रहे दावों पर पक्ष रखा. अपने एविक्शन के बाद के हालात के बारे में बात करते हुए, जीशान ने बताया कि उनके बाहर निकलने के दौरान तान्या उनसे नहीं मिलीं,
Hindi