Bihar Election 2025: Mokama Seat से बाहुबली Anant Singh का नामांकन बोले '1 लाख सीट से जीतेंगे'
Anant Singh Nomination: बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मोकामा सीट से jdu उम्मीदवार अनंत सिंह ने नामांकन दाखिल करने के बाद बड़ा दावा किया! कहा, "इस बार 1 लाख वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगे, rjd उम्मीदवार की जमानत जब्त हो जाएगी।" नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए बोले, "शुरू से उनके साथ हैं, उन्होंने टिकट दिया तो जीतेंगे ही। हमेशा मोकामा से जीते हैं, इस बार भी रिकॉर्ड बनाएंगे।"
Videos