NDTV वर्ल्ड समिट में OpenAI के पहले चीफ इकनोमिस्ट प्रो. आरोन चटर्जी से मिलने का मौका

NDTV वर्ल्ड समिट 2025 का आयोजन 17-18 अक्टूबर को नई दिल्ली में होगा. इस दौरान दुनिया भर से पॉलिटिक्स, साइंस, टेक्नोलोजी और बिजनेस से जुड़ी हस्तियां इकट्ठा होंगी और आने वाले दशक की चुनौतियों, अवसरों और विचारों पर चर्चा करेंगी.

Hindi