1990 में 1kg सोने से आती थी मारुति 800, अब आजाएगी लैंड रोवर कार!, लोग बोले- 15 साल बाद प्राइवेट जेट आएगा

Gold Prices: इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हर्ष गोयनका की मज़ेदार पोस्ट ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया, जिसमें उन्होंने 1990 से 2025 तक 1 किलो सोने की तुलना कारों से की है. उनकी इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.

Hindi