20 साल पहले भारत में घुसपैठ की, पासपोर्ट बनवाकर विदेश घूमा, कुवैत में नौकरी की, अब धरा गया बांग्लादेशी

जांच से पता चला कि मोहम्मद इकलाज ने 2014 में फर्जी नाम और पते जैसी गलत जानकारियां देकर कोलकाता ऑफिस से पासपोर्ट लिया था. इसके जरिए उसने कई बार विदेश यात्राएं भी कीं.

Hindi