'कच्चा बादाम' के सिंगर की बदली ज़िंदगी, झोपड़ी से पहुंचे आलीशान घर तक, पर शोहरत के साथ छिन गया हक

कहते हैं इंटरनेट पर एक वीडियो रातोंरात किसी की दुनिया बदल सकता है और इसका सबसे बड़ा सबूत हैं भुबन बद्याकर. पश्चिम बंगाल के एक छोटे से गांव में रहने वाले इस साधारण से व्यक्ति की आवाज ने उस वक्त तहलका मचा दिया जब उन्होंने गाया-'कच्चा बादाम'.

Hindi