बिहार चुनाव: सहरसा में 5 में से 4 बार जीती भाजपा, इस बार राजद की सामाजिक आधार मजबूत करने की रणनीति आएगी काम?

बिहार की सहरसा सीट शुरुआती वर्षों में कांग्रेस का गढ़ रही, लेकिन समय के साथ यहां भाजपा ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली. पिछले पांच चुनावों में चार बार भाजपा विजयी रही है, जबकि राजद को केवल 2015 में जीत मिली.

Hindi