ये स्नैचिंग डरा देगी! धारदार हथियार दिखाकर महिला से छीनी सोने की चेन, दो उंगलियां भी काट ले गए
Bengaluru Chain Snatching: आरोपी योगानंद का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. वह पहले भी एक हत्या के मामले में शामिल रह चुका है. सोना लूटने के बाद वह बेंगलुरु से भागकर अपने पैतृक गांव में जाकर छिप गया था. अब वह पुलिस की गिरफ्त में है.
Hindi