NDTV समिट 2025 में जम कर झूमे ईशान खट्टर, 'मैं परवाना' पर किया एनर्जेटिक डांस- देखें VIDEO
NDTV वर्ल्ड समिट 2025 में देश-दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. इस खास मंच पर ईशान खट्टर ने अपने फिल्मी करियर के अलावा एक कलाकार के तौर पर अन्य मुद्दों पर अपनी राय दी. साथ ही समिट के अंत में उन्होंने अपनी डांस परफॉरमेंस से दिल जीत लिया.
Hindi