बोचहा विधानसभा का अस्थिर चुनावी इतिहास: 2020 में VIP तो 2022 में राजद का कब्जा, इस बार किसका चलेगा जादू?

संपूर्ण मुजफ्फरपुर जिले की सीटवार स्थिति मिली-जुली है. बोचहा के साथ-साथ कांटी, गायघाट और मीनापुर सीटों पर राजद का कब्जा है. सकरा विधानसभा में जदयू का वर्चस्व है, जबकि कुढ़नी, औराई, बरूराज, साहेबगंज और पारू सीटें भाजपा के खाते में हैं. मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्व है.

Hindi