74 साल के दूल्हे ने 24 साल की दुल्हन को शादी के लिए दिया ₹1.6 करोड़ का ‘घूस’, फोटोग्राफर को पेमेंट तक नहीं
इंडोनेशिया की इस अजीबो-गरीब शादी के बाद अफवाहें भी तेजी से ऑनलाइन फैल गईं, जिसमें आरोप लगाया गया कि दुल्हा न केवल तमाम लोगों को पेमेंट करने में विफल रहा, बल्कि दुल्हन के परिवार की मोटरसाइकिल लेकर वहां से भाग गया.
Hindi