पुरानी ग्लोबल सिस्टम खत्म, भारत अब नए दौर का चेहरा- NDTV World Summit में हिस्सा लेने के बाद बोले ऋषि सुनक
एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में ऋषि सुनक ने भारत की ऊर्जा और महत्वाकांक्षा” को सराहा और कहा कि भारत-यूके की साझेदारी भविष्य की दिशा तय करेगी. उन्होंने कहा कि दुनिया अब नए “मल्टीपोलर और आत्मनिर्भर” युग में प्रवेश कर चुकी है, और भारत इसका सबसे मजबूत चेहरा है.
Hindi