बिहार चुनाव में गठबंधन या गड़बड़झाला- इंडिया ब्लॉक की बढ़ीं मुश्किलें, होने जा रहे 10 आत्मघाती मुकाबले?

बिहार चुनाव के पहले चरण के नामांकन तय होने के साथ ही कभी एनडीए के लिए चुनौती बनने निकला महागठबंधन आज अपने विरोधाभासों में पूरी तरह उलझ चुका है. इसकी हर एक झलक दिखा रही है कि अंदरखाते अफरा-तफरी और टकराव छिपे हैं.

Hindi