बीआर चोपड़ा की महाभारत में इस एक्ट्रेस ने निभाया था पंकज धीर की मां का रोल, कुंती बन कर्ण से मांगा था बलिदान
बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण का किरदार अदा करने वाले पंकज धीर अचानक इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. इस मौके पर फैन्स उनकी एक्टिंग को याद कर रहे हैं. साथ ही महाभारत में उनकी मां का रोल अदा करने वाली कुंती की भी याद कई फैन्स को आ रही है.
Hindi