जिसका नाम ही दुश्मनों की रातों की नींद उड़ा दे, वो है INS विक्रांत... पीएम मोदी की कही 10 बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आईएनएस विक्रांत’ पर सशस्त्र बलों के जवानों के साथ दिवाली मनाई. पीएम ने इस दौरान कहा कि मेरी यह दिवाली खास है क्योंकि यह आपके साथ मनायी है. मुझे परिवार के सदस्यों के साथ दिवाली मनाने की आदत है, आप मेरा परिवार हैं और मैं आपके बीच हूं. आईएनएस विक्रांत का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा जिसका नाम ही दुश्मनों की रातों की नींद उड़ा दे, वो है INS विक्रांत.
Hindi