या तो खुद गोली मार लो, वरना हम मार देंगे... क्या दबाव में आकर की थी कपड़ा व्यापारी नीरज जैन ने आत्महत्या?

बाराबंकी में बीते रविवार को कपड़ा व्यापारी नीरज जैन की आत्महत्या के मामले ने चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है. अब इस केस से जुड़ा एक वायरल ऑडियो सामने आया है, जिसमें व्यापारी को दी गई धमकी और वसूली की बातें उजागर हो रही हैं. ऑडियो में एक कथित आरोपी की आवाज सुनाई दे रही है, जो कह रहा है – या तो खुद को गोली मार लो, वरना हम सरेबाजार मार देंगे.

Hindi