बिहार चुनाव: झाझा से चकाई तक राजनीतिक विरासत की परंपरा और हार-जीत का कनेक्शन

बिहार की राजनीति में राजनीतिक उत्तराधिकार की बात कोई नई नहीं है. झाझा और चकाई की राजनीति में तीन परिवारों का दबदबा किसी से छिपा नहीं है. ये तीनों परिवार इस इलाके में मजबूत छवि रखते हैं.

Hindi