जब थिएटर के लिए असरानी को अस्पताल में छोड़ना पड़ा था बीमार पत्नी को, यूं किया था अपने वादे को पूरा
अभिनेता और निर्देशक नवीन बावा, जिनके नाटक ‘बाप का बाप’ में असरानी ने मुख्य भूमिका निभाई, उन्होंने असरानी को याद करते हुए बताया कि इतने बड़े फिल्मी कलाकार ने रंगमंच को जिस निष्ठा और अनुशासन से निभाया, वह अपने आप में मिसाल है.
Hindi