रफ्तार ने छीनी जिंदगियां... काली थार से लेकर BMW तक, कभी न भूल पाने वाले वो 10 खौफनाक हादसे
Hit And Run Case: रफ्तार के कहर ने न जानें अब तक कितने घरों के चिराग बुझा दिए हैं. लेकिन देशभर में ऐसे हादसे फिर भी रुरने का नाम नहीं ले रहे हैं. थार,स्कोडा, हेंडा सिटी. बीएमडब्लू समेत अब तक न जानें कितनी गाड़ियां टक्कर मारकर लोगों की जान ले चुकी हैं. ताजा मामला आगरा का है.
Hindi