प्रदूषण में लाहौर ने दिल्ली को पीछे छोड़ा, पिछले 3 दिनों से दुनिया का सबसे दमघोंटू शहर! AQI जान लीजिए

World's Most Polluted City Ranking: स्विट्जरलैंड के ग्रूप IQAir की लाइव रैंकिंग के अनुसार खबर लिखे जाने के समय दुनिया में सबसे खराब हवा वाले शहरों की लिस्ट में लाहौर 379 AQI (IQAir के अनुसार औसत) के साथ टॉप पर है.

Hindi