मम्मी पापा के लिए खुशखबरी,Santa सिर्फ गिफ्ट्स नहीं ज्ञान भी देगा,बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ एंटरटेन भी करेगा
HeySanta Pro: अब सेंटा सिर्फ तोहफ़े नहीं, ज्ञान भी देगा और दोस्ती भी करेगा. HeySanta खास तौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि वे इसके साथ सीख भी सकें और मजे भी कर सकें. ये सेंटा बच्चों से बात कर सकता है, उनके सवालों का जवाब दे सकता है.
Hindi