US China Relations: मुस्‍कुराए, हाथ मिलाया और... 6 साल बाद मिले ट्रंप और जिनपिंग | BREAKING

US China Relations: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दक्षिण कोरिया के शहर बुसान में गुरुवार को मुलाकात हुई. दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और एक दूसरे का अभिवादन करते दिखे. जिनपिंग और ट्रंप की मुलाकात के बीच अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील पर बात बनने के आसार नजर आ रहे हैं. जिनपिंग ने ट्रंप से मुलाकात के बीच कहा, अमेरिका और चीन हमेशा हर मुद्दे पर एकमत नहीं होते हैं. लेकिन हमें साझेदार और दोस्त होना चाहिए.ट्रंप ने जिनपिंग से कहा कि हमारे बीच लंबे समय तक अच्छे रिश्ते रहेंगे. रिश्ते सही दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने चीनी राष्ट्रपति को दोस्त कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जिनपिंग एक महान देश के महान राष्ट्रपति हैं.

Videos